त्रिपुरा में ओपिनियन पोल ने चौंकाया- BJP को पूर्ण बहुमत का दावा, 25 साल बाद हारेगी CPM

अगरतला, त्रिपुरा. देश में पूर्वोत्तर के चुनावों पर इस बार राजनीतिक विश्लेषक नजरें गड़ाए हुए हैं. ऐसा सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के बढ़े हुए असर की वजह से है. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को वोटिंग होगी लेकिन बीजेपी की स्थिति को लेकर अभी से कयासों का दौर चल पड़ा है. समाचार चैनल न्यूज एक्स-जन की बात के ओपिनियन पोल में बीजेपी गठबंधन को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है. अगर ऐसा होता है तो 25 सालों से सत्ता पर काबिज सीपीआईएम त्रिपुरा गंवाएगी और उसकी सत्ता सिर्फ केरल तक सिमटकर रह जाएगी.
सर्वे के मुताबिक त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है. चैनल ने ओपिनियन पोल में दावा किया है कि बीजेपी और आईपीएफटी का गठजोड़ 31 से 37 सीटें झटक सकता है. वहीं, सीपीआईएम महज 23 से 29 सीटों पर सिमट सकता है. सर्वे में दावा किया गया है कि कांग्रेस और बाकी दलों को राज्य में एक भी सीट नहीं मिलेगी.