Home > देश > खुली लालू के रेलवे मैनेजमेंट की पोल, CBI पहुंची राबड़ी देवी के दरवाजे

खुली लालू के रेलवे मैनेजमेंट की पोल, CBI पहुंची राबड़ी देवी के दरवाजे

खुली लालू के रेलवे मैनेजमेंट की पोल, CBI पहुंची राबड़ी देवी के दरवाजे

आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल...Public Khabar

आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. बेनामी संपत्ति मामले में घिरे लालू और उनके परिवार के खिलाफ शुक्रवार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार का एक नया केस दर्ज किया है. लालू के खिलाफ आरोप है कि साल 2006 उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया. सीबीआई ने उनकी पत्नी और बेटे सहित 8 लोगों पर केस दर्ज किया है. इस सिलसिले में 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, रांची और पुरी में छापेमारी की गई है.

सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटे समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा जांच एजेंसी ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के अलावा दो कपंनियों के निदेशकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

Tags:    
Share it
Top