Home > देश > बदल दिए रेलवे ने टिकट को लेकर अपने नियम, जर्नी से पहले जरूर पढ़ लें

बदल दिए रेलवे ने टिकट को लेकर अपने नियम, जर्नी से पहले जरूर पढ़ लें

बदल दिए रेलवे ने टिकट को लेकर अपने नियम, जर्नी से पहले जरूर पढ़ लें

रेलवे ने टिकट से सम्बन्धित...Public Khabar

रेलवे ने टिकट से सम्बन्धित अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इससे जहां पैसेंजर्स को आराम मिलेगा, वहां रनिंग स्टाफ भी रात को अपनी ड्यूटी चैन से कर सकेगा.

बुधवार को रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अब ट्रेन में क्लेवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही टिकट चेक किए जा सकेंगे. यह नियम रिजर्व्ड कोचेज में लागू होगा.

रिजर्व्ड कोचेज में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स की यह आम शिकायत थी कि जब वे सो रहे होते हैं तो अचानक टिकट चेकिंग के नाम पर टीटीई आकार जगा देता है.

यह नियम रात में 10 बजे के बात जर्नी शुरू करने वाले पैसेंजर्स पर लागू नही होगा, उन्हें टिकट चेक कराना होगा. साथ ही उस ट्रेन में भी टिकट चेक होगा जो रात 10 बजे के बाद चलती है.


साथ ही अब कन्सेशन वाले टिकट के लिए भी नया नियम जारी कर दिया गया है. कन्सेशन वाले टिकट अब किसी को भी ट्रान्सफर नही किए जा सकेंगे. अगर कोई पैसेंजर कन्सेशन वाला टिकट बुक करा उसे अपने किसी फैमिली मेम्बर या रिलेटिव को वह टिकट ट्रान्सफर करेगा तो उसे कन्सेशन का फायदा नहीं मिलेगा.

Tags:    
Share it
Top