Home > देश > अमेठी की जनता ने ही खोली राहुल गांधी के विकास दावों की पोल, संजय गांधी के बाद नहीं हुआ विकास

अमेठी की जनता ने ही खोली राहुल गांधी के विकास दावों की पोल, संजय गांधी के बाद नहीं हुआ विकास

अमेठी की जनता ने ही खोली राहुल गांधी के विकास दावों की पोल, संजय गांधी के बाद नहीं हुआ विकास

अमेठी. कांग्रेस का अभेद किला...Public Khabar

अमेठी. कांग्रेस का अभेद किला माने जाने वाले अमेठी में दरारें पड़नी शुरू ही गई हैं। विकास से मरहूम वोटर्स ने बी केवल वोटिंग का बायकाट कर दिया बल्कि मुखर होकर अपने क्षेत्र में हुए विकास की हकीकत भी बयां कर दी।

अमेठी के परसौली गाँव के लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए 5वें चरण के मतदान का बहिष्कार कर दिया। परसौली में 649 मतदाता हैं, जिसमें 339 पुरुष और 310 महिलाएं हैं। इन सभी ने 5वें चरण के चुनाव का बहिष्कार किया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदाता बूथ नंबर 120 में एक भी वोट नहीं डाला गया।

परसौली अमेठी-दुर्गपुर हाईवे पर अमेठी शहर से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित है, लेकिन फिर भी यहां कई वर्षों से कोई सड़क नहीं है।

परसौली के रहने वाले रेलवे से रिटायर्ड स्टेशन मास्टर केएन शर्मा के मुताबिक हाईवे से गांव को जोड़ने वाली सड़क उस वक्त बनाई गई थी, जब कांग्रेस नेता संजय गांधी अमेठी से सांसद थे। इसके बाद यहां सड़क बनाने की कोई कोशिश ही नहीं हुई , क्योंकि यहां सड़क बची ही नहीं। राहुल गांधी के चाचा और अमेठी से सांसद रहे संजय गांधी की मौत 37 साल पहले 1980 में हुई थी।

Tags:    
Share it
Top