Home > देश > IAS अफसरों के बाद अब BSA के हुए तबादले, भ्रष्ट भी पा गए मलाईदार पोस्टिंग

IAS अफसरों के बाद अब BSA के हुए तबादले, भ्रष्ट भी पा गए मलाईदार पोस्टिंग

IAS अफसरों के बाद अब BSA के हुए तबादले, भ्रष्ट भी पा गए मलाईदार पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में आईएस अफसरों...Public Khabar

उत्तर प्रदेश में आईएस अफसरों के तबादलों के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को 21 बीएसए सहित 36 शिक्षाधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इसमें कई भ्रष्ट अधिकारियों को मलाई दार पद पर तैनाती दे दी गई है. इसमें 12 बीएसए ऐसे हैं जिन्हें हटाकर शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है.

विनय कुमार को जौनपुर से गाजियाबाद, अजीत कुमार को संतकबीर नगर से बुलंदशहर, जय सिंह को झांसी से कानपुर, अंबरीश यादव को कानपुर से ललितपुर, संतोष राय को ललितपुर से बलिया, बुद्धप्रिय सिंह को सहारनपुर से लखीमपुर खीरी, संजय कुमार शुक्ला को खीरी से रायबरेली, एमपी वर्मा को बस्ती से हटाकर नोएडा का बीएसए बनाया गया है. मेरठ के बीएसए मोहम्मद इकबाल, बुलंदशहर के बीएसए मनोज कुमार मिश्र, गाजियाबाद के बीएसए लालजी यादव, आगरा के बीएसए दिनेश यादव, मैनुपरी के बीएसए रामकरन यादव, एटा के बीएसए रमाकांत वर्मा, पीलीभीत के बीएसए मसऊद अख्तर अंसारी, देवरिया के बीएसए राजीव यादव, सिद्धार्थनगर के बीएसए अरविंद पाठक, शाहजहांपुर के बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, कौशांबी के बीएसए दलसिंगार सिंह यादव और नोएडा के बीएसए रमेश कुमार यादव को बेसिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया है.
वहीं कानपुर देहात की बीएसए शाहीन सिद्दीकी को हापुड़ डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है. अर्चना गुप्ता आगरा, विजय प्रताप सिंह मैनपुरी, श्याम किशोर तिवारी एटा, इंद्रजीत पीलीभीत, उपेंद्र कुमार देवरिया, पवन कुमार कानपुर देहात, हरवंश कुमार झांसी, राजेंद्र सिंह जौनपुर, मनीराम सिंह सिद्धार्थनगर, राकेश कुमार शाहजहांपुर, माया सिंह संतकबीर नगर, महाराज स्वामी कौशांबी, रामेंद्र कुमार सिंह सहारनपुर, सत्येंद्र कुमार ढाका मेरठ और सत्येंद्र कुमार सिंह बस्ती के बीएसए बनाए गए हैं.

Tags:    
Share it
Top