Home > राजनीति > कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने किया बड़ा दावा, कहा-  कांग्रेस नेताओं के फोन हो रहे टैप

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने किया बड़ा दावा, कहा-  कांग्रेस नेताओं के फोन हो रहे टैप

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने किया बड़ा दावा, कहा-  कांग्रेस नेताओं के फोन हो रहे टैप

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा...Editor

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस नेताओं के फोन को टैप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों की उनकी रणनीति जानने के लिए हो रहा है। उन्होंने इसके लिए सीधे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया।

रेड्डी ने दावा किया कि ऐसा पिछले तीन महीने से हो रहा है। वहीं पिछले 15 दिनों से यह टैपिंग एक दिन में लगभग 18 घंटे हो रही है। इसके लिए गुजरात, जयपुर और दिल्ली की टीमें काम कर रही हैं।

फोन टैपिंग के लिए शाह पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने दावा किया कि टीमों को रिकॉर्डिंग के साथ उन्हें हिंदी या अंग्रेजी में अनुवादित करने को भी कहा गया है। मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा की योजना है कि बातचीत का इस्तेमाल करके उन्हें बदनाम किया जाए। वहीं रेड्डी ने केंद्र सरकार आयकर विभाग को इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।

Share it
Top