Home > राजनीति > शिलांग :विसेंट पाला लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक,दशकों से रहा है कांग्रेस का कब्जा

शिलांग :विसेंट पाला लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक,दशकों से रहा है कांग्रेस का कब्जा

मेघालय में लोकसभा की दो सीटें...Editor

मेघालय में लोकसभा की दो सीटें हैं शिलांग और टूरा. दोनों सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. शिलांग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 36 सीटें आती हैं. यह सीट कांग्रेस की गढ़ रही है. दशकों से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है.

कांग्रेस के विंसेंट पाला 2009 और 2014 का चुनाव जीते. कांग्रेस ने फिर से उन्हें मैदान में उतारा है. बीजेपी ने संबोर शुल्लई को मैदान में उतारा है. UDP ने जेमिनो मावोध को टिकट दिया है.इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 980,740 है.

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3480,409 और महिला मतदाताओं की संख्या 500,331 है. 2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 2,966,889 है. इनमें पुरुषों की संख्या 1,491,832 और महिलाओं की संख्या 1,475,057 है.

1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 989 है. साक्षरता दर 75 फीसदी के आसपास है.75 फीसदी लोग ईसाई धर्म को, 12 फीसदी हिंदू धर्म को और करीब 4.5 फीसदी इस्लाम को मानने वाले हैं. खासी भाषा बोलने वाले 33.82 फीसदी, गारो बोलने वाले 31 फीसदी लोग हैं.

Tags:    
Share it
Top