Home > राजनीति > लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर में जनसभा को करेगे सम्बोधित 

लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर में जनसभा को करेगे सम्बोधित 

लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर में जनसभा को करेगे सम्बोधित 

लोकसभा चुनाव के दूसरे और...Editor

लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में तीसरी जनसभा आज (गुरुवार को) भागलपुर में होने जा रही है. पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रमाविलास पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव सहित एनडीए के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.पीएम मोदी भागलपुर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार अजय कुमार मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. ज्ञात हो कि भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में भागलपुर के अलावा किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और बांका सीट पर भी चुनाव होने हैं.

रामविलास पासवान और नंदकिशोर यादव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर सुबह आठ बजे पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा भागलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में शामिल होंगे.इससे पहले पीएम मोदी ने पहले चरण के चुनाव के लिए लोगों से वोट डालने की अपील की. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान!'

Tags:    
Share it
Top