गुजरात चुनाव: 6 मतदान केन्द्रों पर दोबारा होगी वोटिंग, 10 जगह होगी VVPAT से मतगणना

गुजरात चुनाव में वोटिंग को लेकर घमासान जारी है। 6 मतदान केन्द्रों पर दोबारा वोटिंग होगी। रविवार(17 दिसंबर) को वडगाम, विरमगाम, दस्करोई और सावली में दोबारा मतदान होगा। वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि 10 मतदान केंद्रों पर VVPAT के जरिये मतगणना की जायेगी।
आपको बता दें कि आयोग को पांच जगहों से ईवीएम मशीनों के ब्लूटूथ से जुड़े होने की शिकायत मिली थी लेकिन जांच के बाद इसके कोई सबूत नहीं मिले। ये शिकायतें पाटन, खेड़ा, मेहसाणा जिले, अहमदाबाद जिले के घटलोडिया और पंचमहल जिले के गोधरा से मिली थीं।
पहले चरण के दौरान भी कांग्रेस ने पोरबंदर में कुछ ईवीएम के ब्लूटूथ से जुड़े होने की शिकायत की थी लेकिन जांच में इसे सही नहीं पाया गया था।
Tags:
Next Story