Home > खेलकूद > ऑस्ट्रेलिया में विकेट लेने के बाद विराट कोहली का मजेदार रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया में विकेट लेने के बाद विराट कोहली का मजेदार रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया में विकेट लेने के बाद विराट कोहली का मजेदार रिएक्शन

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया...Editor

भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच यहां खेला गया अभ्यास मैच बिना किसी नजीते के शनिवार (1 दिसंबर) को ड्रॉ पर समाप्त हो गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम अपनी पहली पारी में 544 रन का विशाल स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम इसके जवाब में चौथे और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी करके सभी को हैरान कर दिया. विराट ने ना केवल गेंदबाजी की बल्कि एक विकेट भी झटका.

पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली. मुरली विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच भारतीय गेंदबाजों के लिए स्थानीय बल्लेबाजों को आउट करना भी काफी मुश्किल साबित रहा, मैच के चौथे दिन यानि शनिवार को विराट कोहली ने इस मौके पर गेंदबाजी को जमकर एन्ज्वाय किया.

तीसरे दिन के खेल में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उस समय दो ओवर गेंदबाजी की जब नियमित गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे थे. 30 वर्षीय विराट कोहली ने हैरी निल्सन का विकेट लिया. निल्सन ने 100 रन बनाए. बाएं हाथ के निल्सन ने कोहली की गेंद को लिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह उमेशा यादव के हाथों कैच हो गए.

विराट कोहली ने इस विकेट को बड़ी स्माइल से सेलिब्रेट किया. विकेट लेने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन काफी मजेदार था. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के विकेट लेने और जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

विराट कोहली के फैन्स उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली अक्सर गेंदबाजी से दूर रहते हैं. उन्होंने एक बार इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका गेंदबाजी एक्शन काफी अजीब है. और जब भी वह गेंदबाजी करते हैं तो काफी फनी लगते हैं.

विराट कोहली ने प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन अपनी गेंदबाजी की झलक दिखाई. बता दें कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 163 गेंदें फेंकी हैं और इस दौरान उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया है. कोहली वनडे क्रिकेट में 641 गेंदें फेंक चुके हैं. वनडे में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी-20 में भी उन्होंने 146 गेंदों में 4 विकेट हासिल किए हैं.

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए डी फालिंस और डिआर्सी शॉर्ट को एक-एक विकेट मिला. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की पहली पारी में हैरी निएल्सन ने 100, एरॉन हार्डी ने 86, डिआर्सी शॉर्ट ने 74, मेक्स ब्रायंट ने 62 और डेनियल फालिंस ने 43 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन, रविचंद्रन अश्विन को दो और उमेश यादव, ईशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले.

Tags:    
Share it
Top