Home > खेलकूद > रन बनाकर वेस्टइंडीज ने दिखाई ताकत, न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा

रन बनाकर वेस्टइंडीज ने दिखाई ताकत, न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा

रन बनाकर वेस्टइंडीज ने दिखाई ताकत, न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा

ICC Cricket World Cup 2019:...Editor

ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप से पहले ही अभ्यास मैच में कैरेबियाई आतंक देखने को मिला। विश्व कप से पहले मंगलवार को अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 91 रन से पराजित किया। कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आठवें नंबर पर उतरकर 25 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि उनसे पहले शाई होप ने 86 गेंदों पर नौ चौकों व चार छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इसके बावजूद वेस्टइंडीज 49.2 ओवर में 421 रन बनाकर आउट हुई, लेकिन उसके गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 47.2 ओवर में 330 रन पर समेट दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट (3/75) सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 33 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद टॉम ब्लंडेल (106) और कप्तान केन विलियम्सन ([85)] ने 120 रन जोड़े। यह साझेदारी टूटने के बाद अन्य बल्लेबाज सिर्फ हार का अंतर ही कम कर सके। दोनों टीमों का यह दूसरा अभ्यास मैच था। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में भारत को हराया था, जबकि वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल गया था। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। क्रिस गेल (36) ने इविन लुईस (50 रन) के साथ 59 रन जोड़े। इस स्कोर पर गेल को ट्रेंट बोल्ट (4/50) ने चलता किया।

इसके बाद लुईस और होप ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। लुईस जेम्स नीशाम (1/42) का शिकार बने। इसके बाद कुछ अच्छी साझेदारियां हुईं। 38वें ओवर में जब वेस्टइंडीज का छठा विकेट 285 रन पर गिरा तो उसके बाद रसेल बल्लेबाजी करने उतरे। वह करीब सात ओवर तक क्रीज पर रहे। इस दौरान वेस्टइंडीज ने 94 रन जुटाए। उन्हें कप्तान जेसन होल्डर (47) का अच्छा साथ मिला। निचले क्रम में कार्लोस ब्रेथवेट (24 रन, 16 गेंद, 03 चौके, 01 छक्का)] और एश्ले नर्स (नाबाद 21, 09 गेंद, 02 चौके, 01 छक्का) ने ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 400 रन के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने नौ ओवर में 107 रन देकर दो विकेट लिए।

Share it
Top