Home > खेलकूद > टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को राहत, वर्ल्ड कप से 7 दिन पहले भी हो सकता है स्क्वाड में बदलाव

टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को राहत, वर्ल्ड कप से 7 दिन पहले भी हो सकता है स्क्वाड में बदलाव

टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को राहत, वर्ल्ड कप से 7 दिन पहले भी हो सकता है स्क्वाड में बदलाव

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड...Editor

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए सभी टीमें अपने बेस्ट प्लेयर्स पर नजरें बनाकर बैठी हैं। वहीं टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद शुक्रवार को कहा कि उन्हें 25 मार्च तक 30 संभावित खिलाड़ियों के नाम का एलान करना है।

हालांकि आईसीसी की गाइडलाइंस कुछ और ही कहती है। चयनकर्ता चाहें तो विश्व कप के लिए टूर्नामेंट से सात दिन पहले भी टीम की घोषणा या उसमें बदलाव कर सकते हैं। 2016 के बाद से आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के लिए संभावित टीम के एलान की जरूरत नहीं रही गई है।

साल 2016 में मेंबर प्लेइंग अग्रीमेंट के प्रभाव में आने के बाद से किसी भी आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए किसी भी देश को अपने संभावित खिलाड़ियों की सूची देने की जरूरत नहीं रह गई है। हालांकि इसके लिए टीम में किए गए बदलाव को आईसीसी की इवेंट टेकनिकल कमेटी की तरफ से अनुमति मिलनी चाहिए।

ऐसे में चयनकर्ताओं के पास खिलाड़ियों की फॉर्म और उनकी प्रतिभा को आंकने के लिए काफी समय है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद खिलाड़ियों को आईपीएल खेलना है, जिसकी तर्ज पर बेस्ट प्लेयर्स को चुना जा सकता है।

Tags:    
Share it
Top