Home > प्रदेश > उत्तराखंड > उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य के समर्थकों ने नाराजगी जताकर मचाई सियासी हलचल
उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य के समर्थकों ने नाराजगी जताकर मचाई सियासी हलचल
- In उत्तराखंड 3 May 2018 12:02 PM GMT
हल्द्वानी: राज्य की राजनीति...Editor
हल्द्वानी: राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा हो गई है। सरकार के नाराज होने वाले मंत्रियों की सूची लंबी होती जा रही है। इस बार यशपाल आर्य का नाम सामने आ रहा है।
कुछ दिन पहले ही वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने ही विभाग में एमडी की नियुक्ति पर अनुमति नहीं लेने की पीड़ा व्यक्त की थी। इसके बाद पर्यटन व तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ के कपाट खुलने पर खुद को ही आमंत्रित नहीं किए जाने का बयान दिया। इस चर्चा के बीच में अब उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य को भी केदारनाथ नहीं बुलाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
इस मामले में भले ही खुलकर कोई सामने नहीं आया हो, लेकिन पार्टी के अंदर ही राजनीतिक रूप से कई तरह की चर्चा होने लगी है। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर यशपाल को न बुलाए जाने को लेकर उनके समर्थक भी आहत हैं। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया है।
Tags: #उत्तरकाशी
