Home > प्रदेश > उत्तराखंड > उत्तराखंड में फिर बर्फबारी और बारिश के आसार, दून में छाए बादल

उत्तराखंड में फिर बर्फबारी और बारिश के आसार, दून में छाए बादल

उत्तराखंड में फिर बर्फबारी और बारिश के आसार, दून में छाए बादल

उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम...Editor

उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम साफ रहा, लेकिन ठिठुरन बरकरार है। बर्फीली हवा हाड़ कंपा रही हैं। नई टिहरी और कुमाऊं के मुक्तेश्वर में पारा शून्य के नीचे है, वहीं जोशीमठ और पिथौरागढ़ में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन सोमवार से को एक बार फिर से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

शुक्रवार को प्रदेश में धूप खिलते ही सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग की टीम सड़कों से बर्फ साफ करने में जुटी रही। उत्तरकाशी और देहरादून के चकराता क्षेत्र में आठ सड़कों पर आवागमन बहाल कर लिया गया है। हालांकि अभी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे क्रमश: हर्षिल और फूलचट्टी में बंद हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ के थल-मुनस्यारी मार्ग पर चौथे दिन भी आवागमन बाधित है।

दूनू में बारिश व ओलावृष्टि के आसार

दून व मसूरी में शुक्रवार को मौसम साफ रहा, लेकिन शनिवार रात से एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। जिससे बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना बन रही है। दून का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया।

Share it
Top