Home > प्रदेश > उत्तराखंड > कड़ाके की ठंड बरकरार, 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से रहा कम

कड़ाके की ठंड बरकरार, 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से रहा कम

कड़ाके की ठंड बरकरार, 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से रहा कम

उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी...Editor

उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रविवार को भी पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर चलने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। अल्मोड़ा प्रदेश में सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार को हल्की धूप खिलेगी, लेकिन सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड रहेगी। विशेषकर मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा हो सकता है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में सुबह एवं शाम घना कोहरा छा सकता है। पहाड़ों में सर्द हवाएं लोगों की बेचैनी बढ़ा रही हैं। अल्मोड़ा के अलावा पिथौरागढ़ और जोशीमठ में भी न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति यथावत बनी रहने की संभावना है। दून व मसूरी भी ठंड से बेहाल शहर के अधिकतर इलाकों व मसूरी में भी लोग ठंड से बेहाल हैं। शनिवार को दिनभर धूप खिली रही। दून का अधिकतम तापमान 20.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि मसूरी का अधिकतम तापमान 16.4 व न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर-------------अधि-------------न्यूनतम

अल्मोड़ा,-------- 20.8-------------(-2.8)

पिथौरागढ़--------17.4------------- 1.9

जोशीमठ----------24.9------------- 1.8

चंपावत-----------16.2---------------4.5

मसूरी-------------16.4--------------- 2.2

यूएसनगर-------- 21.3--------------- 2.5

हरिद्वार-----------19.6--------------- 3.1

उत्तरकाशी--------21.4--------------- 4.8

मुक्तेश्वर----------15.6--------------- 3.8

पंतनगर------------ 23.2-------------- 3.2

नई टिहरी-----------16.0-------------- 4.4

देहरादून-------------22.7------------- 5.0

Share it
Top