Home > प्रदेश > उत्तराखंड > उत्तराखंड के 4,758 तोकों में अब तक नहीं पहुंची बिजली

उत्तराखंड के 4,758 तोकों में अब तक नहीं पहुंची बिजली

उत्तराखंड के 4,758 तोकों में अब तक नहीं पहुंची बिजली

प्रदेश में 13 जिलों के 4,758...Editor

प्रदेश में 13 जिलों के 4,758 तोक अब भी बिजली से वंचित हैं। इनमें सबसे अधिक तोक गढ़वाल में हैं।

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के आंकड़े बताते हैं कि राज्य के तोक अभी भी बिजली विहीन है। वर्षों से इन तोकों में बिजली नहीं पहुंच सकी है। खास बात यह है कि टिहरी गढ़वाल के बाद प्रदेश की राजधानी में आने वाले बिजली विहीन तोकों की संख्या सबसे अधिक है, जबकि कुमाऊं में चंपावत में सबसे अधिक तोक बिजली विहीन हैं।
यहां नहीं पहुंची बिजली
जिला तोकों की संख्या
अल्मोड़ा 297
बागेश्वर 208
चमोली 443
चंपावत 449
देहरादून 697
गढ़वाल 339
हरिद्वार 15
नैनीताल 131
पिथौरागढ़ 258
रुद्रप्रयाग 150
टिहरी गढ़वाल 971
ऊधमसिंह नगर 287
उत्तरकाशी 513
सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि दिसंबर 2018 तक सभी 4,758 तोकों को बिजली से आच्छादित किया जाए।
- एके सिंह, मुख्य अभियंता उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड

Tags:    
Share it
Top