Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > GOOD NEWS: भोजपुरी की बल्ले-बल्ले, मिलेगा संवैधानिक भाषा का दर्जा

GOOD NEWS: भोजपुरी की बल्ले-बल्ले, मिलेगा संवैधानिक भाषा का दर्जा

GOOD NEWS: भोजपुरी की बल्ले-बल्ले, मिलेगा संवैधानिक भाषा का दर्जा

नई दिल्ली. संविधान की 8वीं...Public Khabar

नई दिल्ली. संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कर भोजपुरी, राजस्थानी और भोटी को संवैधानिक भाषा का दर्जा देने का फैसला ले लिया गया है। बीजेपी सांसद और दिलृली बीेजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि संसद की कार्यवाही सही से चल रही होती तो, इसी सत्र में इस फैसले पर मुहर लग गई होती।

मनोज तिवारी ने कहा कि 38 भाषाओं को 8वीं अनुसूचि में लाने का प्रस्ताव है। इनमे ंसे तीन भाषाओं को देश के बाहर मान्यता हासिल है। हाल ही में, पीएम की यात्रा के दौरान उनका ध्यान वहां बोली जा रही भोटी भाषा की ओर गया। पीएम ने इस पर और जानकारी चाही।

इस दौरान पीएम ने पाया कि भोजपुरी सूरीनाम, मॉरिशस, त्रिनिदाद और पिफजी की मान्यता प्राप्त भाषा है, जबकि राजस्थानी को नेपाल में मान्यता मिली हुई है।

Share it
Top