पीएम ने कराया स्टिंग-नहीं बचेंगे ब्लैक को व्हाइट करने वाले
- In उत्तरप्रदेश 12 Dec 2016 3:59 PM GMT
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद चारो...Public Khabar
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद चारो तरफ बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांचने के लिए वित्त मंत्रालय ने देशभर के बैंकों के करीब 500 शाखाओं का स्टिंग ऑपरेशन करवाया है. ताकि वहां हो रही गड़बडि़यों का खुलासा हो सके. सरकार के पास इस स्टिंग की करीब 400 सीडी पहुंच गई है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले गुजरात के डीसा में हुई रैली में पीएम मोदी ने बैंकों में गड़बड़ी करने वालों को चेताया था. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि बैंकों में की जा रही धंधली पर सरकार की नजर है.
रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि इन्हें लग रहा है कि पिछले दरवाजे से गड़बड़ी कर लेंगे, लेकिन इन्हें पता नहीं कि मोदी ने पिछले दरवाजे पर भी कैमरे लगाए हुए हैं.
