अमित शाह ने विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के विकास को टॉप पर लाने का किया वादा
- In उत्तरप्रदेश 21 Jan 2018 9:38 AM GMT
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा बयान दिया है। शाह ने आज यहां युवा उद्घोष कार्यक्रम में 17 हजार युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोडऩे के साथ ही कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश विकास के मामले में देश में टॉप पर होगा।
अमित शाह ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित युवा उद्घोष को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गर्व करें कि आप भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए हैं। आप गर्व करें कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ गए हैं। ऐसी पार्टी जिसके सर्वाधिक 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं, देश के 19 राज्यों में सरकार है, 80 फीसद भूभाग पर पार्टी सेवा कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं बल्कि विकास की परिचायक, एक आंदोलन है, नए भारत के निर्माण का संकल्प है। एक ऐसी पार्टी जो अपने बूथ कार्यकर्ता को मेरी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देती है और चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी को देश का पीएम। ऐसा लोकतंत्र विश्व के किसी और दल में नहीं है। भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा है, एक आंदोलन है और भारतीय जनता पार्टी मोदी जी ने नेतृत्व में नए भारत के निर्माण का संकल्प भी है। आज आप इस नए भारत के निर्माण के संकल्प के साथ जुड़ रहे हो।
अमित शाह ने कहा कि काशी से शुरू हो रहा ये युवा उद्घोष पूरे देश को संदेश देगा। बाबा विश्वनाथ की नगरी पूरे देश को ऊर्जा देती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बिना भेदभाव पूरे देश में विकास यात्रा पर है। गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की तरक्की और सम्मान के लिए योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाया जा रहा है। केंद्र सरकार वाराणसी के साथ देश के कई शहरों को स्मार्ट बनाने में जुटी है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के यहां का सांसद बनने के बाद वाराणसी में दो हजार 900 करोड़ रुपए का काम हो गया है। बाबा विश्वनाथ कि नगरी संसार का सबसे पुराना नगर है, यहां से विकास का सन्देश पूरी विश्व में जा रहा है।
