आज से यूपी बोर्ड परीक्षा हुई शुरू, औचक निरीक्षण करने पहुँचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
- In उत्तरप्रदेश 6 Feb 2018 5:06 AM GMT
लखनऊ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछली भाजपा सरकारों की तरह ही उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन तथा पारदर्शी कराने का बीड़ा उठाया है। आज से शुरू उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से हो रही है। सुबह के सत्र में हाईस्कूल की परीक्षा है, जबकि दोपहर बाद इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रदेश के डिप्टी सीएम तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। आज पहले दिन पहली पारी की परीक्षा का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। सूचना थी कि डॉ. दिनेश शर्मा गोंडा या फिर बलरामपुर जाएंगे। उन्होंने इसके विपरीत जौनपुर के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने जौनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज में परीक्षा कार्य का निरीक्षण किया। कक्षाओं में भी उन्होंने जाकर छात्र-छात्राओं को परखा। उनके साथ अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल भी थे।
