Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > इन्वेस्टर्स समिट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के विकास का खींचा खाका

इन्वेस्टर्स समिट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के विकास का खींचा खाका

इन्वेस्टर्स समिट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के विकास का खींचा खाका

इन्वेसस्टर्स सिमट के दूसरे दिन...Editor

इन्वेसस्टर्स सिमट के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि निर्मला सीता रमन, रक्षा मंत्री भारत सरकार का स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रदेश में विकास और निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि जितनी अच्छी कनेक्टीविटी प्रदेश के अंदर है, वह कहीं और नहीं है। कई नए एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के विकास के लिए आगरा से चित्रकूट के बीच झांसी-महोबा से लिंक करते हुए एक्सप्रेस-वे की घोषणा भी की।

इस एक्सप्रेस-वे को डिफेंस कॉरीडोर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही पॉलिसी लायी जाएगी। निवेशकों को जमीन उलब्ध कराने के लिए सरकार के पास पर्याप्त डिफेंस लैंड है।

निवेशकों को ऑनलाइन लैंड बैंक के जरिए जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। यही नहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की। इसके तहत निवेशकों को करीब 20 विभागों की करीब 70 से ज्यादा सेवाएं उलब्ध करायी जाएंगी।

Tags:    
Share it
Top