Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > लखनऊ: जहरीली गैस के रिसाव से दर्जनों की हालत बिगड़ी

लखनऊ: जहरीली गैस के रिसाव से दर्जनों की हालत बिगड़ी

लखनऊ: जहरीली गैस के रिसाव से दर्जनों की हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ...Editor

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मंगलवार की शाम जहरीली गैस का रिसाव होने से छह से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और बीमारों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.


बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है, वह ठाकुरगंज के हुसैनाबाद की फातिमा कॉलोनी में बस्ती के बीच स्थित है. पुलिस के मुताबिक, बस्ती के बीच संचालित कारखाने हाशिम बिल्डर में गैस वेल्डिंग के सिलेंडर से यह रिसाव हुआ.

रिसाव के चलते बीमार होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किए गए 14 लोगों में से 12 की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. बीमार पड़े कुछ लोगों को दूसरे हॉस्पिटल्स में भी भर्ती करवाया गया है.

इस बीच जिस फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है, उसका मालिक फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित थी.

Tags:    
Share it
Top