आज अमित शाह गरजेंगे सोनिया गांधी के गढ़ में, साथ होगी योगी सरकार की फौज
- In उत्तरप्रदेश 21 April 2018 5:31 AM GMT
रायबरेली। कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में शुक्रवार को कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह अपने भाइयों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बड़ी संख्या में प्रधानों व बीडीसी के भी पार्टी में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रायबरेली आ रहे हैं। उनके आगमन पर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने को प्रशासन ने दिन-रात एक कर दिया है। सड़कों की पैचिंग और पेङ्क्षटग का काम अंतिम चरण में है। रूट डायवर्जन के साथ ही गाडिय़ों की पार्किंग के लिए स्थान नियत कर दिए गए हैं। जीआइसी ग्राउंड को सजाया जा रहा है। अमित शाह और योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे लखनऊ से रायबरेली के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग द्वारा जीआइसी मैदान में दोपहर एक बजे पहुंचकर सभा में शिरकत करने की तैयारी की गई है।
