मोहम्मद अली जिन्ना ने सिर्फ भारत का बंटवारा कराया: सीएम योगी आदित्यनाथ
- In उत्तरप्रदेश 3 May 2018 6:14 AM GMT
लखनऊ। देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के आगमन पर कल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के विवाद के पर हिंसा के बाद अभी माहौल शांत भी नहीं हो पाया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनको लेकर बयान दिया है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने सिर्फ बंटवारा का काम किया है। एएमयू में जिन्ना की तस्वीर का विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में जिन्ना पर जश्न मनाने का कोई सवाल ही नहीं है। जिन्ना ने हमारे देश का बंटवारा किया और हम किस तरह उनकी उपलब्धियों को बखान कर सकते हैं। वह तो भारत के प्रधानमंत्री बनने के प्रयास में थे, जब उनका प्रयास सफल नहीं हो सका तो फिर भारत का बंटवारा करा कर पाकिस्तान की स्थापना करवा दी।
