Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > उत्तर प्रदेश में बनेगी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश में बनेगी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश में बनेगी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट...Editor

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 16 प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। इसमें प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने को हरी झंडी दी गई है।

लोक भवन में कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह व श्रीकांत शर्मा ने बताया कि यूपी में हेल्थ वर्कर्स की भर्ती प्रक्रिया में संशोधन प्रस्ताव पास हुआ है। अब एएनएम भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट की गई। इसके साथ ही सरकार ने नेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति के तहत 550 मेगावार क्षमता के लिए 9 विकासकर्ताओं का चयन किया है। इन सभी विकासकर्ताओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट देने का प्रस्ताव पास हुआ है।

कैबिनेट बैठक में अमृत योजना के तहत आगरा में सीवरेज योजना के लिए 353 करोड़ रुपये के अनुमोदन का प्रस्ताव पास हुआ है। स्कूल वैन और स्कूल बसों के लिए मोटर नियमवाली में संशोधन का प्रस्ताव पास। जीपीएस सिस्टम लगाने, वाहन पार्किंग स्थल पर कैमरे लगने, ड्राइवरों के आई टेस्टिंग व ओवर लोडिंग रिगुलेशन के लिए संशोधन किया गया है।

कैबिनेट में 16 फैसले हुए

1- अमृत योजना में आगरा के वेस्टर्न जोन में सीवेज योजना के अंर्तगत 353 करोड़ के व्यय को मंजूरी।

2- नगर निगम फीरोजाबाद में व्यय के लिये 202 करोड़ रुपये की मंजूरी।

3- केंद्रीय रेशम बोर्ड बेंगलूर रीजनल सेरीकल्चर का लखनऊ में रिसर्च सेंटर बनेगा। सरोजनी नगर में इसके लिये 2.012 हेक्टयर जमीन दी जाएगी। इस जमीन का मूल्य 76.456 लाख रुपया है।

4- प्रयागराज के साथ आगरा,मथुरा व वाराणसी में पर्यटन विकास के लिये हेलिकॉप्टर सेवा संचालन को हेलीपैड बनाने के लिये जमीन दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी इसका मेंटीनेंस करेगा।

5- हरदोई में मल्लावां में 220 केवी उपकेंद्र 248 करोड़ रुपये से बनेगा।

6- रामपुर में 765 केवी उपकेंद्र को 626 करोड़ की लागत से बनाने को मंजूरी। 346 करोड़ से ट्रान्समिशन लाइन बनेगी।

7- यूपी नेडा के अंतर्गत 550 मेगावाट के अंतर्गत 3.2 से 3.9 रुपये की टैरिफ से बनेगी सोलर एनर्जी। इसमें 100मेगावाट बदायूं, 85 मेगावाट कानपुर, 120 मेगावाट में चित्रकूट, 70 मेगावाट मीरजापुर, लखनऊ में 25 और बरेली में 50 मेगावाट उपकेंद्र देंगे।

8- अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति महीने एक किलो चीनी दी जानी है। इसके खरीद के लिये रिवर्स ऑक्शन को मंजूरी दी है। 40 लाख लाभार्थी परिवार है। करीब 4 लाख टन खरीद होनी है।

9 - स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ वर्कर खास कर एएनएम के लिये योग्यता इंटरमीडिएट विज्ञान था। अब इसमें विज्ञान की अनिवार्यता हटा दी गई है। किसी भी विषय का अभ्यर्थी अब आवेदन कर ट्रेनिंग ले सकेगा। अभी स्टेट मेडिकल फैकल्टी बोर्ड से ट्रेनिंग होती थी। अब चुनिंदा जिला अस्पतालों में भी ट्रेनिंग हो सकेगी। इसकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से होगी।

10- ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल टाउनशिप 747 एकड़ की बनेगी। इसके लिये स्पेशल प्लानिंग ऑथरिटी बनेगी। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारीडोर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इसके शेयर होल्डर होंगे।

9 - स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ वर्कर खास कर एएनएम के लिये योग्यता इंटरमीडिएट विज्ञान था। अब इसमें विज्ञान की अनिवार्यता हटा दी गई है। किसी भी विषय का अभ्यर्थी अब आवेदन कर ट्रेनिंग ले सकेगा। अभी स्टेट मेडिकल फैकल्टी बोर्ड से ट्रेनिंग होती थी। अब चुनिंदा जिला अस्पतालों में भी ट्रेनिंग हो सकेगी। इसकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से होगी।

10- ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल टाउनशिप 747 एकड़ की बनेगी। इसके लिये स्पेशल प्लानिंग ऑथरिटी बनेगी। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारीडोर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इसके शेयर होल्डर होंगे।

Share it
Top