Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के आठ चिकित्सकीय ठिकानों पर आयकर का छापा

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के आठ चिकित्सकीय ठिकानों पर आयकर का छापा

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के आठ चिकित्सकीय ठिकानों पर आयकर का छापा

आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह...Editor

आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह कानपुर समेत प्रदेश के छह जिलों में आठ स्थानों पर डॉक्टरों व अस्पतालों में छापे मारे। आयकर विभाग की टीम ने सभी जगह एक साथ सुबह आठ बजे कार्रवाई शुरू की। आयकर अफसरों को इन डॉक्टरों के पास अघोषित आय और निवेश की जानकारी मिली, इसके साथ ही लेखा पुस्तकों में भी छेडख़ानी के संकेत मिले हैं। गुरुवार सुबह आयकर विभाग की आठ टीमों ने प्रदेश में एक साथ चिह्नित डॉक्टरों पर कार्रवाई शुरू की। इन सभी डॉक्टरों के बारे में आयकर की टीमें काफी दिनों से जानकारी जुटा रही थीं। पर्याप्त जानकारी होने के बाद आयकर विभाग ने गुरुवार को छापा मारा। प्रधान निदेशक आयकर जांच अमरेंद्र कुमार के निर्देशन में सभी स्थानों पर सहायक निदेशक ने कार्रवाई शुरू की।

आयकर कार्रवाई के ठिकाने

1- डॉ. महेश चंद्र शर्मा, एसपीएम हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, कानपुर।

2- डॉ. महेश चंद्र शर्मा, एसआइपीएस हास्पिटल, लखनऊ।

3- डॉ. रतन कुमार सिंह, चरक हास्पिटल लखनऊ।

4- डॉ. प्रेम कुमार खन्ना, जेपीएमसी पैथ लैब, मुरादाबाद।

5- डॉ. भूपेंद्र सिंह न्यूरो फिजिशियन मेरठ।

6- डॉ. राजीव मोटवानी, नियो हास्पिटल नोएडा।

7- डॉ. गुलाब गुप्ता, नियो हास्पिटल, नोएडा।

8- डॉ. अंकित शर्मा, जीएस मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, पिलखुआ, हापुड।

कानपुर में डॉक्टर भाइयों पर पड़े थे छापे

कानपुर में कल्याणपुर स्थित एक हास्पिटल में छापा मारा गया। इसी हास्पिटल के लखनऊ स्थित अन्य हास्पिटल पर भी छापा मारा गया। इसके अलावा लखनऊ के एक हास्पिटल, मुरादाबाद की एक पैथालॉजी, मेरठ के न्यूरो फिजिशियन, नोएडा के एक हास्पिटल के दो डॉक्टरों के यहां छापा मारा गया है। हापुड़ में एक सरकारी हास्पिटल के डॉक्टर के यहां भी आयकर टीम ने कार्रवाई की है। कानपुर में 30 नवंबर को दो डॉक्टर भाइयों के घरों और हास्पिटल में आयकर विभाग ने छापे मारे थे। छापों में दोनों ही आवासों से आयकर विभाग को बंद हो चुकी करंसी हासिल हुई थी। मामले में आयकर विभाग ने दोनों प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया था। इसी छापे से जोड़ते हुए एक रीयल इस्टेट कारोबारी के यहां भी छापा मारा गया था।

Share it
Top