Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > दो सेक्शन पर रेलवे करेगा सीमित ऊंचाई वाले पुलों का निर्माण, बिहार की ओर से आने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले

दो सेक्शन पर रेलवे करेगा सीमित ऊंचाई वाले पुलों का निर्माण, बिहार की ओर से आने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले

दो सेक्शन पर रेलवे करेगा सीमित ऊंचाई वाले पुलों का निर्माण, बिहार की ओर से आने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले

रेलवे वाराणसी रेल मंडल में दो...Editor

रेलवे वाराणसी रेल मंडल में दो रेल सेक्शन पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण करेगा। इस कारण रेलवे आठ औ नौ मई को ब्लॉक लेगा। इससे बिहार की ओर से आने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे। बुधवार को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज -थावे-सीवान के रास्ते चलेगी। जबकि सोमवार को कटिहार से चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस इसी रास्ते चलेगी।वहीं 9 मई को दरभंगा से 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह आठ मई को 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में दो घंटे, जबकि वाराणसी मंडल में एक घंटा, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में एक घंटा और वाराणसी मंडल में 30 मिनट, 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी सदभावना एक्सप्रेस 2:10 घंटे, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 70 मिनट रोककर चलेगी। नीलांचल एक्सप्रेस आज निरस्तओडिशा में आए चक्रवाती तूफान के कारण बुधवार को पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। एनएफ रेलवे में मरम्मत के कारण 14 व 15 मई को 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में 12524 नई दिल्ली न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 15 मई को निरस्त होगी। वहीं 14014 सदभावना एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त रही। जबकि सुलतानपुर से आनंद विहार जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस भी रद होने से यात्री परेशान रहे। उधर, 04403 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 10 व 14 मई को बरौनी से और 04404 स्पेशल नई दिल्ली से 10 मई को निरस्त रहेगी।अतिरिक्त बोगी रेलवे 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 9 मई को गोरखपुर से जबकि 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 10 मई को पनवेल से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। जबकि 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में 9 मई को गोरखपुर से और 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में 11 मई को पुणे से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। ट्रेन 15279/15280 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस और 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस का रेक एक सितंबर से एकसमान कर दिया जाएगा। इनमें एलएचबी की कुल 22 बोगियां लगेंगी।एलएचबी बोगी ट्रेन 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी और 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-अमरनाथ एक्सप्रेस में 13 मई से लिंक हॉफमैन बुश तकनीक की बोगियां लगेंगी। ट्रेन में एसी पैंट्रीकार सहित 22 बोगियां होंगी।

Tags:    
Share it
Top