Public Khabar

अभी लू का प्रभाव ऐसा ही रहेगा: यूपी

अभी लू का प्रभाव ऐसा ही रहेगा: यूपी
X

राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से कड़ी धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. फिलहाल एक-दो दिन तक इससे निजात मिलने के आसार कम हैं. सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन के बाद बादल छाने के साथ ही गरज-चमक व धूल भरी आंधी चल सकती है. हल्की बारिश होने की संभावना भी है. लू का प्रभाव अभी ऐसा ही रहेगा.

सोमवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस, बांदा का 24.6, इलाहाबाद का 28.5, झांसी का 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, बांदा का 43 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Next Story
Share it