Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कहर बनकर आया कोहरा, 10 कारें आपस में भिड़ीं, कई घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कहर बनकर आया कोहरा, 10 कारें आपस में भिड़ीं, कई घायल
- In उत्तरप्रदेश 19 Dec 2017 9:33 AM GMT
यूपी के उन्नाव में मंगलवार...Editor
यूपी के उन्नाव में मंगलवार तड़के कोहरे का कहर देखने को मिला। काल बन कर आए कोहरे की वजह से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। हादसे का ये आलम देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। कोहरे की वजह से हुई इस सड़क दुर्घटनाओं में 13 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। एक्सप्रेस वे पर अभी भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन खड़े हुए हैं। इन्हें क्रेन के जरिए हटाने के प्रयास शुरु किए जा रहे हैं।
लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव बांगरमऊ के पास मंगलवार सुबह 5 बजे अचानक धुंध सी छा गई थी जिसकी वजह से गाड़ियां एक के बाद एक आपस में भिड़ना शुरू हो गईं। विजिबिलटी शून्य थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसा हादसा उन्होंने केवल फिल्मों में ही देखा था। दस कारें आपस में भिड़ी हैं।
Tags: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस
