Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > आकाशीय बिजली से भीषण आग, 100 घर जलकर खाक, यूपी में अब तक 38 की मौत

आकाशीय बिजली से भीषण आग, 100 घर जलकर खाक, यूपी में अब तक 38 की मौत

आकाशीय बिजली से भीषण आग, 100 घर जलकर खाक, यूपी में अब तक 38 की मौत

रविवार देर रात आए तूफान ने...Editor

रविवार देर रात आए तूफान ने संभल में कहर बरपाया. पिछले दो तूफानों ने जिस तरह जानमाल को नुकसान पहुंचाया है, उससे यूपी के लोग अंधड़ से डरने लगे हैं. अंधड़ का नाम सुनते ही वे सहम जाते हैं. रविवार को आई आंधी की वजह से एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा. पेड़ के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में 8 की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों पशु घायल भी हुए हैं. तूफान और आकाशीय बिजली के चलते लाखों रुपए की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन की टीम राहत के लिए मौके पर मौजूद है. उत्तर प्रदेश में अब तक 38 लोगों की मौत की खबर है.


रजपुरा थाना क्षेत्र के चाऊपुर गांव में तेज आंधी में कूड़े से उड़कर आई चिंगारी से गांव के करीब 100 घर जलकर खाक हो गए. आग की लपटें आकाश तक उठ रही थीं. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से 100 घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए. प्रशासन की तरफ से सभी लोगों के रहने, खाने पीने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे राहत का काम जल्द से जल्द पूरा करें. आग लगने से 12 मवेशियों की झुलसने से मौत की भी खबर है.

संभल जिले में आंधी तूफान की वजह से पहला हादसा गुन्नौर कोतवाली इलाके में हुआ. यहां बच्चे का मुंडन कराकर ट्रैक्टर से लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्रॉली पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. आंधी से दूसरा हादसा बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर हुआ. चंदौसी में शादी समारोह से लौट रहे बदायूं जिले के प्रेम सिंह की स्कॉर्पियो, हाइवे पर तेज आंधी से गिरे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठा उसका साथी सोहन लाल गंभीर रूप से घायल हुआ है.

गाजीपुर में देर रात आई आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था चरमराई गई. पूरे शहर की बिजली रात से ही गायब है. बरेली में तूफान की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. यहां तूफान से एक बच्ची और महिला समेत 4 की मौत हुई है. सैकड़ों पेड़ धाराशायी हो गए. जगह-जगह बिजली के पोल गिरे हुए हैं. तूफान से शीशगढ़ के बंजरिया गांव में निर्माणाधीन मस्जिद की मीनार गिरने से 45 साल की महिला और 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. सुभाषनगर के बेनीपुर चौधरी गांव में दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई. मिशन अस्पताल के पास तेज आंधी से नाले में गिरने से 65 साल के डेविस ई की मौत हो गई. कई इलाकों में रातसे ही बिजली गायब है. आंधी तूफान के बाद फैजाबाद में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. रात से बिजली गुल है.

रविवार शाम को आए तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश में कम से कम 23 लोगों के मारे जाने की खबर है. दर्जनों लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. यूपी के अलग-अलग हिस्सों में तूफान के बाद भयंकर ओला बारिश भी हुई. फिरोजाबाद में आंधी तूफान के अलावा भयंकर ओला बारिश हुई. खराब मौसम के चलते अलीगढ़ में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को सोमवार (14 मई) तक के लिए बंद कर दिया गया है. कासगंज में आंधी तूफान की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. इटावा में 1 मौत, कन्नौज में 1 मौत, बुलंदशहर में 3 मौत, संभल में 1 मौत, अलीगढ़ में 1 मौत, गाजियाबाद में 2 मौत, हापुड़ में 1 मौत और ग्रेटर नोएडा में 1 शख्स की मौत हुई है. सहारनपुर में आंधी की वजह से 2 लोगों की मौत हुई है. अब तक यूपी में तूफान की वजह से 25 लोगों के घायल होने की खबर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के DM से पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है. सीएम योगी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

Tags:    
Share it
Top