Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > मेजर केतन शर्मा के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता: योगी

मेजर केतन शर्मा के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता: योगी

मेजर केतन शर्मा के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता: योगी

अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके...Editor

अनंतनाग जिले के अच्छाबल इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 29 वर्षीय मेजर केतन शर्मा का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में हुआ. इस दौरान केतन की मां और पत्नी बेहोश हो गईं. वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे योगी के मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेना के एक मेजर केतन शर्मा के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और सरकारी नौकरी की घोषणा की है, उनके नाम पर एक सड़क भी बनाई जाएगी.

इससे पहले, शहीद मेजर का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. वहां से पार्थिव शरीर को अंतिम क्रिया के लिए सूरजकुंड घाट ले जाया गया. मेजर केतन शर्मा के पिता ने शहीद बेटे को मुखाग्नि दी. वहीं शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में ''केतन शर्मा अमर रहें'' के नारों से सड़कें गूंज उठीं.

इस दौरान सड़क पर शहीद की गाड़ी पर फूल चढ़ाते और नारे लगाते शहरवासियों की भारी भीड़ लगी रही.

शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश राणा, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, विधायक जितेंद्र सतवाई, डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी नितिन तिवारी समेत शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.

Share it
Top