Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > मेडिकल काउंसिल फॉर इंडिया ने यूपी में बढाईं 275 सीट, गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा लाभ

मेडिकल काउंसिल फॉर इंडिया ने यूपी में बढाईं 275 सीट, गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा लाभ

मेडिकल काउंसिल फॉर इंडिया ने यूपी में बढाईं 275 सीट, गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा लाभ

मेडिकल काउंसिल फॉर इंडिया ने...Editor

मेडिकल काउंसिल फॉर इंडिया ने कल देर रात देश भर में 3775 मेडिकल सीट बढ़ा दी है। इसमें 275 सीट उत्तर प्रदेश में भी बढ़ी है। जिसका लाभ गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा। कल ही देर रात इस का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

डॉक्टर बनने की तैयारी में लगे गरीब सवर्ण छात्रों को नए सत्र से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के प्रवेश में आरक्षण दिया जाएगा। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसके लिए देश भर के चिकित्सा विश्वविद्यालय, संस्थान तथा राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं। देश भर में बढ़ी 3775 सीटों में उत्तर प्रदेश के हिस्से में 275 आई हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने कल देर रात देश भर के सभी कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय में एमएबीबीएस सीटें बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया।

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 60 सीटें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में बढ़ाई गई हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 190 सीटें थीं, जो अब 250 हो गई हैं। इसके साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 100 से बढ़कार 125 सीटें, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस की 150 सीट से बढ़ाकर 180, राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में 100 से 125, महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, आंबेडकर नगर में 100 से 125, झांसी मेडिकल कॉलेज में 100 से 125, इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज में 150 से 180, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में 100 से 125 एवं उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई (इटावा) में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ाकर 180 कर दी गई हैं।

Share it
Top