Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > 36 आइपीएस के तबादलों में उन्नाव कांड में लापरवाही की आरोपित एसपी पुष्पांजलि को हटाया
36 आइपीएस के तबादलों में उन्नाव कांड में लापरवाही की आरोपित एसपी पुष्पांजलि को हटाया
- In उत्तरप्रदेश 30 April 2018 5:44 AM GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने 36...Editor
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने 36 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस तबादले में 17 जिलों में नए एसएसपी-एसपी की तैनाती की गई है। उन्नाव में दुष्कर्म प्रकरण में लापरवाही बरतने की आरोपित एसपी पुष्पांजलि को हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
कुछ अफसरों को और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मसलन अलीगढ़ से राजेश कुमार पांडेय को मेरठ और आजमगढ़ से अजय साहनी को अलीगढ़ का दायित्व सौंपा गया है। बुलंदशहर, बहराइच, बलरामपुर, मैनपुरी जैसे कुछ जिलों के एसपी-एसएसपी को महत्वहीन पदों पर तैनाती दी गई है।
क्रम नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
1. राजेश कुमार पांडेय - एसएसपी अलीगढ़ - एसएसपी मेरठ
2. अजय कुमार साहनी - एसपी आजमगढ़ - एसएसपी अलीगढ़
3. मंजिल सैनी - एसएसपी मेरठ - बाल्य देखभाल अवकाश
4. राम लाल वर्मा - स्टाफ आफिसर डीजी होमगार्ड - एसपी खीरी
5. शिवा सिम्पी चन्नपा -एसपी खीरी- एसपी शाहजहांपुर
