पुलिसवाले की बेटी की रहस्यमय परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या
- In उत्तरप्रदेश 2 Feb 2017 12:01 PM GMT
फ़िरोज़ाबाद. मथुरा में तैनात...Public Khabar
फ़िरोज़ाबाद. मथुरा में तैनात पुलिसवाले की बेटी का शव गुरुवार दोपहर फिरोजाबाद स्थित घर उसकी 15 साल की एक लड़की का शव खून से लथपथ पड़ा था.
जीआरपी मथुरा में तैनात उत्तम सिंह का परिवार शादी में गया था घर में बेटी माधुरी और दो छोटे भाई थे. अचानक गोली चली जो माधुरी के सर में लगी है. माधुरी की मौत मौके पर ही हो गई. गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फिरोजबाद पुलिस ने माधुरी के शव के पास से एक तमंचा बरामद किया.
मृतका के भाई का आरोप है कि माधुरी की हत्या हुई है. वहीं आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि उन्होंने किसी को घर में घुसते नही देखा. ऐसे में फिरोजाबाद पुलिस इस गुत्थ्ती में उलझी हुई है कि माधुरी की मौत हत्या है या आत्महत्या?
Tags: Murder Crime News Firozabad
