सड़क के गड्ढे भी नहीं डिगा सके काशी में शिव भक्तों को
- In उत्तरप्रदेश 24 Feb 2017 3:46 PM GMT
वाराणसी. बाबा औघड़दानी की नगरी...Public Khabar
वाराणसी. बाबा औघड़दानी की नगरी काशी में शिवरात्रि के अवसर पर जहाँ भक्तों ने टूटी-फूटी सड़कों व गन्दगी के बीच पंचक्रोश यात्रा की वहीं सायं महाबीर मंदिर अर्दली बाजार से शिव बारात निकाली गई जो भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए महाबीर मंदिर पंहुचीं।
बारात में आतिशबाजी व विमान लाग लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के प्रसाद वितरण की व्यवस्था स्थानीय शिव भक्तों द्वारा की गई। वहीं प्रातः पंचक्रोश यात्रा के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं व भक्तों द्वारा लगाए गए कैम्पों में फलाहार के साथ ही साथ उनके इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।
विधानसभा चुनाव के चलते फ़ोर्स की कमी से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पं दीनदयाल चिकित्सालय के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कैम्प लगाकर फलाहार का वितरण किया गया।
अर्दली बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विनय शादेजा द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी थी जो देर रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान अर्दली बाजार में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिशाल क्षेत्रीय लोगों ने पेश की।
