Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > नाद व गोमती का कहर जारी, एसपी रूरल ने नाव से दौरा कर लोगों को एहतियात बरतने को कहा

नाद व गोमती का कहर जारी, एसपी रूरल ने नाव से दौरा कर लोगों को एहतियात बरतने को कहा

नाद व गोमती का कहर जारी, एसपी रूरल ने नाव से दौरा कर लोगों को एहतियात बरतने को कहा

चौबेपुर ( वाराणसी). गंगा नदी...Anonymous

चौबेपुर ( वाराणसी). गंगा नदी में तेज बढ़ाव के कारण गोमती नदी भी उफान पर है।तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ने से गोमती नदी के किनारे बसा पिपरी पूरी तरह से पानी से घिर गया है।घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है।गांव के लोग एक नाव के सहारे आ जा रहे है।मठिया प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ का पानी घुस गया है।पिपरी गांव के आधा दर्जन लोग हरिहरपुर गांव में आकर शरण लिए हुए है।बाढ़ का पानी बढ़ने से गोमती,नाद नदी व गंगा नदी के पानी से बर्थरा खुर्द,बर्थरा कला, हरिहरपुर, पिपरी, अजाव, धौरहरा, कैथी,राजवाड़ी,गौरा उपरवार,मुरीदपुर,परनापुर,शिवदशा आदि गांवों की सैकड़ो एकड़ फसले बाजरा,धान इत्यादि बाढ़ के पानी मे डूबने से बर्बाद हो गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के साथ नाव पर बैठ कर टेकुरी, लक्ष्मीसेनपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। यहां के प्रधानपति लक्ष्मण सिंह से जानकारी ली।तथा लोगों से एतिहात बरतने की अपील की । पुलिस को भी बाढ़ पिड़ितों की मदद में आगे आने का निर्देश दिया।

(रिपोर्ट: प्रीति सेठ)

Share it
Top