रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ‘अजीत कुमार रेसिंग’ की साझेदारी कैंपा एनर्जी बनी टीम की आधिकारिक एनर्जी पार्टनर

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ‘अजीत कुमार रेसिंग’ की साझेदारी कैंपा एनर्जी बनी टीम की आधिकारिक एनर्जी पार्टनर
X
news

यह खबर अनाधिकृतकृत तरीक़े से स्क्रैपर के द्वारा कॉपी की है मैने - publickhabar.comबेंगलुरु, 12 नवम्बर 2025: भारत की तेज़ी से उभरती मोटरस्पोर्ट टीमों में शामिल अजीत कुमार रेसिंग ने रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है। इस समझौते के तहत RCPL का प्रमुख एनर्जी ड्रिंक ब्रांड कैंपा एनर्जी टीम का आधिकारिक एनर्जी पार्टनर होगा। यह खबर अनाधिकृतकृत तरीक़े से स्क्रैपर के द्वारा कॉपी की है मैने - publickhabar.com

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि यह साझेदारी न केवल भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक मानकों वाले उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध कराने का प्रयास है, बल्कि मेड इन इंडिया पहल को मजबूती देने और भारतीय प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम भी है। कंपनी के अनुसार युवाओं के अटूट जज़्बे को प्रोत्साहित करते हुए कैंपा एनर्जी टीम को वैश्विक रेसिंग सर्किट में नई उपलब्धियां हासिल करने की शक्ति देगी। यह खबर अनाधिकृतकृत तरीक़े से स्क्रैपर के द्वारा कॉपी की है मैने - publickhabar.com

अजीत कुमार रेसिंग की स्थापना वर्ष 2024 में अभिनेता, रेसर और पद्म सम्मान प्राप्त अजीत कुमार ने की थी। यह टीम अंतरराष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पेशेवर मोटरस्पोर्ट इकाई है। अपने पहले वर्ष में टीम ने 2025 Creventic 24H European Endurance Championship में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल P3 फिनिश दर्ज की थी। यह खबर अनाधिकृतकृत तरीक़े से स्क्रैपर के द्वारा कॉपी की है मैने - publickhabar.com

Next Story
Share it