तेल से जो कमाया वो विकास योजनाओं में लगाया: पीयूष गोयल
- In बिजनेस 3 Jun 2018 3:24 PM IST
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने सफाई दी है। रेल, कोयला एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि क्रूड की कीमतों के घटने से सरकार को जो राजस्व मिला, उसे जरूरी विकास कार्यों में लगाया गया है। गोयल यहां भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से बांद्रा-जोधपुर हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत के मौके पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती नहीं करने से मिला राजस्व बहुत महत्व वाली विकास परियोजनाओं में लगाया गया।' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कीमतों में वृद्धि और इससे लोगों को हो रही परेशानी का लेकर सरकार गंभीर है। आमजन को राहत देने के लिए सरकार कीमतों में कटौती के मुद्दे पर काम कर रही है। गोयल ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था, उस समय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर देश की वित्तीय स्थिति खराब थी। सरकार की दक्षता और दृढ़ता से हालात पटरी पर लौटे हैं।
आज देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम: राजधानी दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 78 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर हैं। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 85 रुपये 92 पैसे तक हो गए हैं। देश के अधिकांश शहरों के मुकाबले बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.58 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद जालंधर में पेट्रोल 83.37 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.57 रुपये है, जयपुर में पेट्रोल के दाम 80.89 रुपये प्रति लीटर, जम्मू में 79.79 रुपये प्रति लीटर और रांची में 77.73 रुपये प्रति लीटर। सबसे सस्ता पेट्रोल अगरतला में बिक रहा है जहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 73.77 रुपये हैं। देश के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में 1 लीटर डीजल की कीमत 69.11 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में डीजल 73.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है