Home > बिजनेस > शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, मेटल शेयर्स में हावी रही मुनाफावसूली

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, मेटल शेयर्स में हावी रही मुनाफावसूली

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, मेटल शेयर्स में हावी रही मुनाफावसूली

बुधवार के सत्र में भारतीय...Editor

बुधवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 146 अंक गिरकर 36373 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 27 अंक कमजोर होकर 10980 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली वेदांता लिमिटेड और टाटा स्टील के शेयर्स में हुई है। वेदांता लिमिटेड का काउंटर 2.74 फीसद की गिरावट के साथ 204.40 के स्तर पर और टाटा स्टील 5.35 फीसद की कमजोरी के साथ 504 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.05 फीसद और स्मॉलकैप 1.11 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल शेयर्स (3.15 फीसद) में हुई है। बैंक (0.47 फीसद), ऑटो (1.43 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.05 फीसद), एफएमसीजी (0.96 फीसद), फार्मा (0.45 फीसद), पीएसयू बैंक (0.84 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.60 फीसद) और रियल्टी (2.40 फीसद) के शेयर्स में गिरावट हुई है।

टाटा स्टील रहा टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 21 हरे निशान, 28 गिरावट में और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ओएनजीसी, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो और आईओसी के शेयर्स में हुई है। वहीं, टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, यूपीएल और टाटा मोटर्स के शेयर्स में गिरावट हुई है।

करीब 2.30 बजे

शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब 2.30 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 36413 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 28 अंक गिरकर 10979 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली हिंदुस्तान यूनिलिवर और टाटा स्टील के काउंटर्स में है। हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 3.06 फीसद की गिरावट के साथ 1632 के स्तर पर और टाटा स्टील 4.91 फीसद की कमजोरी के साथ 506.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस समय में सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल शेयर्स (2.49 फीसद) में देखने को मिल रही है।

करीब 12.45 बजे

शेयर बाजार ने दिन के कारोबार में बढ़त गंवा दी है। करीब 12.45 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 48 अंक गिरकर 36471 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की कमजोरी के साथ 10,996 के स्तर पर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर्स में है। टाटा मोटर्स का काउंटर 2.68 फीसद की गिरावट के साथ 250.70 के स्तर पर और टाटा स्टील 4.11 फीसद की गिरावट के साथ 510.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लोकसभा में मानसून सत्र की शुरुआत के दौरान कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव रखा, जिसे लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूरी दे दी।

करीब 9.15 बजे

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 194 अंक की तेजी के साथ 36714 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 56 अंक चढ़कर 11064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। ओएनजीसी 1.25 फीसद की बढ़त के साथ 158.05 के स्तर पर और अदानीपोर्ट्स 1.20 फीसद की बढ़त के साथ 371.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.61 फीसद) और स्मॉलकैप 1.13 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.73 फीसद की बढ़त के साथ 22863 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.51 फीसद की बढ़त के साथ 2812 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.33 फीसद की तेजी के साथ 28275 के स्तर पर और ताइवान 0.23 फीसद की तेजी के साथ 2303 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 25119 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 2809 के स्तर पर और नैस्डैक 0.63 फीसद की तेजी के साथ 7855 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

पीएसयू बैंक शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक शेयर्स (1.36 फीसद) में है। बैंक (0.55 फीसद), ऑटो (0.51 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.67 फीसद), आईटी (0.45 फीसद), मेटल (0.47 फीसद), फार्मा (0.74 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.39 फीसद) और रियल्टी (0.73 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

जील टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 41 हरे निशान और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी जील, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, आईओसी और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर और हिंडाल्को के शेयर्स में गिरावट है।

Tags:    
Share it
Top