Public Khabar

पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा, तेल कंपनियों ने दिया झटका

पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा, तेल कंपनियों ने दिया झटका
X

देश के महानगरों में रहने वाले उपभोक्ताओं को आज सरकारी तेल कंपनियां ने झटका दिया. देश के चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा हो गया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के रेट चार्ट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 77.23 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 84.67 रुपए प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 80.18 रुपए और 80.23 रुपए प्रति लीटर है. इसी प्रकार, डीजल की कीमत दिल्ली में शनिवार को 68.71 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 72.94 रुपए प्रति लीटर हो गई. जबकि, कोलकाता में 71.55 और चेन्नई में 72.57 रुपए प्रति लीटर है.

सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने प्रतिदिन के आधार पर सुबह 6 बजे नई कीमत तय करती हैं. तीनों कंपनियों ने 11 अगस्त यानी शनिवार को नई कीमतें लागू कर दी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कम वैट की वजह से सभी महानगरों में सबसे कम है. पेट्रोल की कीमत अबतक की सबसे शीर्ष स्तर 78.43 रुपए प्रति लीटर पर 29 मई को पहुंची थी. उसके बाद से इसमें गिरावट का रुख रहा था. उस दिन डीजल का दाम भी अपनी सर्वाधिक तेजी 69.30 रुपये प्रति लीटर पर था.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियां पिछले साल मध्य जून में हर माह 1 और 16 तारीख को तेल कीमतों की समीक्षा करने की प्रणाली को बंद कर दिया और प्रति दिन तेल कीमत तय करने की शुरुआत की. केंद्र सरकार फिलहाल पेट्रोल पर 19.48 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है, जबकि डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर. राज्य सरकारें अपने अनुसार वैट लागू करती हैं.

Tags:
Next Story
Share it