तापी पाइपलाइन : भारत ने प्राकृतिक गैस की कीमतें बदलने की मांग रखी
- In बिजनेस 22 Aug 2018 3:51 PM IST
भारत ने 10 अरब डॉलर की प्रस्तावित तापी पाइपलाइन से आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस का मूल्य फिर से तय करने या संशोधित करने की मांग की है. वैश्विक ऊर्जा बाजार में गिरावट के मद्देनजर यह मांग की गई है. एक शीर्ष सूत्र ने यह जानकारी दी.
4 देशों के बीच हुआ है समझौता
पाइपलाइन परियोजनाओं के लिए 4 देशों तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) ने 2013 में गैस बिक्री खरीद समझौते (जीएसपीए) पर हस्ताक्षर किए थे. समझौते के तहत तुर्कमेनिस्तान को मौजूदा कच्चे तेल की कीमत के 55 प्रतिशत पर प्राकृतिक गैस का निर्यात करना होगा. इसके चलते तुर्कमेनिस्तान सीमा पर गैस की कीमत करीब 7.5 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) होगी.
ग्राहक को 13 डॉलर में मिलेगी गैस
सूत्र ने कहा कि पारगमन एवं परिवहन शुल्क लगने के बाद भारतीय सीमा पर इसकी कीमत बढ़कर 10.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो जाएगी. स्थानीय कर और परिवहन शुल्क जोड़ने पर इसकी कीमत ग्राहकों के लिये करीब 13 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी. सूत्र ने कहा, 'वैश्विक ऊर्जा बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुये यह दर वाजिब नहीं है और इसलिये भारत ने वर्तमान गैस बाजार को ध्यान में रखते हुये जीएसपीए पर फिर से चर्चा का प्रस्ताव किया है.'
भारत में यह कीमत दोगुने से अधिक
तुर्कमेनिस्तान गैस का मूल्य भारत में प्राकृतिक गैस उत्पादकों को भुगतान की जाने वाली दर 3.6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के दोगुने से अधिक है. चारों देशों के शीर्ष नेताओं ने दिसंबर 2015 में परियोजना के निर्माण का काम शुरू किया था लेकिन उस पर बहुत धीमी गति से काम हो रहा है. सूत्र ने कहा कि परियोजना की आर्थिक व्यवहार्यता, आपूर्ति की सुरक्षा और ऋण एवं इक्विटी को लेकर करार जैसे मुद्दे नहीं सुलझने के कारण परियोजना आगे नहीं बढ़ पा रही है.