शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट, रुपये के गिरने का दौर जारी
- In बिजनेस 11 Sept 2018 5:07 PM IST
मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 509.04 अंक लुढ़ककर 37,413.13 और निफ्टी 150.60 अंक टूटकर 11,287.50 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को भी सेंसेक्स में भारी गिरावट आई थी. इस दिन बीएसई सेंसेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा टूट गया, जिससे निवेशकों की पूंजी 1.96 लाख करोड़ रुपये घट गई थी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 467.65 अंक या 1.22 प्रतिशत के नुकसान से 37,922.17 अंक पर आ गया था.
रुपये में भी गिरावट
वहीं, कच्चे तेल की कीमत में तेजी के साथ अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ रुपया मंगलवार को दोपहर कारोबार में 28 पैसे टूटकर 72.73 रुपये प्रति डालर के रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। इस बीच कच्चे तेल का भाव 78 डॉलर को पार कर गया है.
इसके अलावा विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट से भी रुपये पर असर पड़ा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 500 से अधिक गिर कर बंद हुआ.
बैंकों तथा निर्यातकों की डालर बिकवाली के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 20 पैसे मजबूत होकर 72.25 पर खुला. हालांकि यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और बाद में 28 पैसे टूटकर 72.73 तक चला गया. इससे पहले, घरेलू मुद्रा सोमवार को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 72.67 तक चली गयी थी. रुपया कल 72.45 के स्तर पर बंद हुआ था.