सरकार कुछ बहुमूल्य वस्तुओं पर बढ़ा सकती है आयात शुल्क, सोने को रखा जाएगा दूर
- In बिजनेस 30 Sept 2018 5:07 PM IST
सरकार कुछ बहुमूल्य वस्तुओं को लेकर आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रही है लेकिन, सोने को इससे अलग रखा जाएगा। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। महंगे सामानों में पत्थर, स्टील और इलेक्ट्रॉनिक्स पर आयात शुल्क बढ़ने की संभावना है।
मिली जानकारी के मुताबिक आयात शुल्क में वृद्धि की मुख्य वजह चीन और अमेरिका के बीच सामान्य रूप से चलने वाली वस्तुओं के प्रवाह को कम करना बताया जा रहा है। सरकार रुपये के खराब प्रदर्शन को थामने के लिए "अनिवार्य" वस्तुओं के आयात पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है। रुपये में इस साल 13 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, जिसे सुधारने के लिए सरकार कई कदम उठाने को मजबूर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय देश के अंदर धातु को रीसाइक्लिंग करके धातु के आयात में कटौती करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम लाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सोना आयातक देश है, पिछले महीने भारत ने आयात पर 3.64 अरब डॉलर खर्च किया था।
जानकारी के अनुसार, इस्पात मंत्रालय कुछ स्टील उत्पादों पर प्रभावी आयात शुल्क को 15 फीसद बढ़ाना चाहती है, जिसकी मौजूदा दर फिलहाल 5 फीसद से 12.5 फीसद है।
उधर, मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे टूटकर 72.96 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसमें जल्द सुधार दिखा। वैश्विक स्तर पर बढ़ रहीं कच्चे तेल की कीमतों के चलते आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ी मांग के कारण रुपये पर असर दिखा है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी हफ्ते रुपया 72.99 का स्तर छू चुका है।