Home > बिजनेस > बड़ी खबर: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर सीनियर सिटीजन पा सकते हैं हर महीने पेंशन

बड़ी खबर: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर सीनियर सिटीजन पा सकते हैं हर महीने पेंशन

बड़ी खबर: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर सीनियर सिटीजन पा सकते हैं हर महीने पेंशन

देश में सीनियर सिटीजन को बचत...Editor

देश में सीनियर सिटीजन को बचत पर अधिक ब्याज देने और उन्हें आयकर संबंधी लाभ देने के लिए 2017 में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) शुरू की गई थी। यह 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए रकम जमा कर पेंशन पाने की योजना है। यह योजना उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जिन्हें सरकार से कोई पेंशन नहीं मिलती। ऐसे सीनियर सिटीजन नौकरी से रिटायर होने के बाद एकमुश्त पैसा जमा करके अगले 10 साल तक पेंशन पा सकते हैं। इसके तहत मासिक पेंशन लेने पर 8 फीसद सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है। सीनियर सिटीजन इस योजना में 15 लाख का निवेश कर 10 हजार रुपये महीने तक पेंशन पा सकते हैं। 10 साल बाद जमा रकम वापस मिल जाएगी।

पेंशन के विकल्प और अवधि

इस योजना में पेंशन के कई विकल्प मौजूद हैं। इसमें सीनियर सिटीजन 1 से 5 हजार तक मासिक पेंशन के विकल्प चुन सकते हैं। इस योजना में सीनियर सिटीजन द्वारा एकमुश्त रकम के निवेश के बदले ब्याज के रूप में अगले 10 साल तक निश्चित पेंशन मिलती है. पेंशन की रकम पॉलिसी में जमा रकम के अनुसार एक हजार से 10 हजार रुपये तक हो सकती है। साथ ही इसमें पेंशन पाने की अवधि चुनने का विकल्प भी है। इसके तहत मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन ली जा सकती है। पहले यह योजना 4 मई 2017 से 3 मई 2018 के लिए ही थी। अब इसके तहत निवेश करने की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है।

निश्चित आमदनी से अधिक पर लगेगा टैक्स

यह योजना जीएसटी के दायरे से बाहर है। हालांकि, पेंशन के रूप में जो पैसा मिलेगा उसे कर योग्य आमदनी माना जाएगा। इस योजना के तहत पेंशन में अगर किसी सीनियर सिटीजन को सालाना 2.5 लाख रुपये से ज्यादा मिलते हैं तो उन्हें टैक्स चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा अगर योजना में निवेश बाद अगर 10 साल के दौरान पेंशनधार की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को निवेश की गई रकम मिल जाएगी।

Tags:    
Share it
Top