Home > बिजनेस > घर खरीदना और बनाना होगा सस्ता, सरकार जल्द देगी बड़ी राहत

घर खरीदना और बनाना होगा सस्ता, सरकार जल्द देगी बड़ी राहत

घर खरीदना और बनाना होगा सस्ता, सरकार जल्द देगी बड़ी राहत

घर खरीदना और बनाना जल्द ही...Editor

घर खरीदना और बनाना जल्द ही सस्ता होगा. केंद्र सरकार सीमेंट के दाम पर GST घटाने पर विचार कर रही है. 22 दिसंबर को GST काउंसिल की बैठक में भले ही सीमेंट को लेकर कोई राहत नहीं मिली हो लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि जल्द ही सीमेंट को भी 28% के स्लैब से निकालकर 18% के टैक्स स्लैब में लाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि कंज्यूमर के लिहाज से 28% स्लैब लगभग खत्म होने के कगार पर है. यानी अगर सीमेंट पर GST घटती है तो घर खरीदने और बनाने वालों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है.

कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामान हो चुके हैं सस्ते

कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामानों को पहले ही सरकार 28 परसेंट के GST स्लैब से निकालकर 18 परसेंट में ला चुकी है. अब अगर सीमेंट भी सस्ती होती है तो घर खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि घर बनाने में सीमेंट की ऊंची लागत के कारण मूल कीमत बहुत ज्यादा पहुंच जाती है.

28% का GST स्लैब होगा खत्म

शुरू में जब GST लागू किया गया टैक्स के कई स्लैब बनाए गए. लेकिन हर बार सरकार की कोशिश रहती है कि GST काउंसिल की बैठक में कंज्यूमर्स को कुछ न कुछ राहत दी जाए. 22 दिसंबर को हुई काउंसिल की बैठक के बाद सरकार अब 28 परसेंट के स्लैब को ही खत्म करने पर विचार कर रही है. इसकी जगह सरकार 12 और 18 परसेंट वाले स्लैब की चीजों को किसी तीसरे स्लैब में लाने के बारे में सोच रही है. मसलन ये स्टैंडर्ड स्लैब 15 परसेंट या 16 परसेंट का हो सकता है. हां लेकिन सिन गुड्स, मसलन सिगरेट, तंबाकू, सिगार जैसी चीजों और लग्जरी आइटम्स पर टैक्स का ऊंचा स्लैब ही रहेगा.

Share it
Top