घर बैठे ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें पैन कार्ड ....पैन के बिना ये काम संभव नहीं
![घर बैठे ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें पैन कार्ड ....पैन के बिना ये काम संभव नहीं घर बैठे ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें पैन कार्ड ....पैन के बिना ये काम संभव नहीं](https://www.publickhabar.com/h-upload/2019/04/05/709708-6731-pan-card.jpg)
पैन कार्ड हर किसी के लिए जरूरी हो गया है. इनकम टैक्स ऐक्ट 1961 के सेक्शन 139A के मुताबिक, देश के सभी नागरिकों के पास PAN (Permanent Account Number) होना जरूरी है. यह एक फोटो आईडी की तरह भी काम करता है. इसके अलावा किसी भी तरह का फाइनेंशियल काम करने के लिए इसकी जरूरत होती है. वर्तमान समय में तो इसकी अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दर्जनों ऐसे काम हैं जो पैन के बिना संभव नहीं है. अब तो पैन को आधार से जोड़ना भी अनिवार्य कर दिया गया है. जब पैन कार्ड इतना जरूरी हो गया है तो इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.1.
पहले https://www.tin-nsdl.com/ या https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ की वेबसाइट पर जाएं. 2.यहां पैन अप्लाई करने के लिए एक एप्लीकेशन खुलेगा जिसे भरना है.3. यहां आप अपनी बेसिक जानकारी- नाम, मोबाइल, ईमेल आईडी भरें.4.अपने डॉक्युमेंट स्कैन करके अपलोड करेंफीस ऑनलाइन ही जमा कराएंबस आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.5. ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस भारतीय नागरिकों के लिए 93 रुपये और विदेश में रहने वालों के लिए 864 रुपये है. हालांकि, इसमें GST जोड़ा नहीं गया है. प्रोसेसिंग फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्रॉफ्ट से भर सकते हैं.6. पेमेंट होने के बाद और आवेदन जमा हो जाने के बाद एकनॉलिजमेंट फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर उस पर अपना फोटो लगाएं और साइन करें. जरूरी दस्तावेज लगाकर आपको कूरियर या स्पीड पोस्ट से NSDL/UTIITSL को भेजना होगा.
यह दस्तावेज ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिनों के भीतर पहुंच जाने चाहिएइस लिंक (https://www.tin-nsdl.com/) पर पैन को आधार से लिंक भी कर सकते हैं. पैन कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है कि नीचे दिए गए काम पैन के बिना संभव नहीं है.इन 10 कामों के लिए जरूरी होगा पैन नंबर
1. बैंक अकाउंट खोलना या FD के लिए जरूरी
2. एक दिन में 50 हजार या उससे ऊपर कैश जमा करने के लिए जरूरी
3. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जरूर
4.गाड़ी खरीदने के लिए जरूरी
5. विदेश यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए जरूरी
6. होटल बिल की पमेंट के लिए जरूरी
7. शेयर, बॉन्ड, म्युचुअल फंड या डिबेंचर खरीदने के लिए जरूरी
8. क्रेडिट, डेबिट कार्ड या डीमैट एकाउंट के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी
9. किसी भी तरह की कमाई के लिए, नहीं तो 20 परसेंट टीडीएस कटेगा
10. प्री-पेड मनी वॉलेट या गिफ्ट कार्ड से 50 हजार या उससे ऊपर की ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी