उद्योग जगत ने शुरू की राहत की मांग: मोदी सरकार

उद्योग जगत ने शुरू की राहत की मांग: मोदी सरकार
X

मोदी की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन उद्योग जगत ने अर्थव्यवस्था को राहत देने की मांग शुरू कर दी है. इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की ने कहा है कि नई मोदी सरकार की मुख्य चिंता अर्थव्यवस्था को लेकर ही होगी और उद्योगों को उबारने के लिए सरकार को राहत देना होगा. फिक्की ने कहा कि आने वाला बजट सरकार के लिए एक अवसर होगा कि उपयुक्त राजकोषीय राहत और नीतियों के साथ खपत और निवेश को बढ़ाएं.

Next Story
Share it