Home > बिजनेस > सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

शनिवार को दिल्ली सराफा बाजार...Editor

शनिवार को दिल्ली सराफा बाजार में एक बार फिर से सोना 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया। दिन के कारोबार में सोना 390 रुपये टूटकर 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने में इस गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से खरीदारी में आई कमी को माना जा रहा है।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी भी शनिवार को 42,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे आ गई। आज चांदी 1,050 रुपये टूटकर 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। ट्रेडर्स का मानना है कि वैश्विक बाजारों में कीमतें गिरने के कारण सोने के प्रति निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर हुआ है। अमेरिका और चीन के बीच ताजा व्यापार युद्ध की चिंता ने भी सोने को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है।

वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में सोना बीते दिन 1.77 फीसद की गिरावट के साथ 1,278.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 3.44 फीसद की गिरावट के साथ 16.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,800 और 31,650 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।

हालांकि गिन्नी के भाव 24,800 प्रति आठ ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं। सोने की ही तरह तैयार चांदी 1,050 रुपये गिरकर 41,350 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 1,295 रुपये गिरकर 40,200 रुपये प्रतिकिलोग्राम हो गई

Tags:    
Share it
Top