Home > बिजनेस > धनतेरस से पहले सोने में बड़ी गिरावट, आज ये रहे 10 ग्राम के भाव

धनतेरस से पहले सोने में बड़ी गिरावट, आज ये रहे 10 ग्राम के भाव

धनतेरस से पहले सोने में बड़ी गिरावट, आज ये रहे 10 ग्राम के भाव

कमजोर वैश्विक रुख के बीच...Editor

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये फिसलकर 32,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 310 रुपये सुधर कर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख से धारणा प्रभावित हुई.

खरीद कम होने से सोने पर दबाव बना रहा

इसके अलावा 'धनतेरस' से पहले स्थानीय आभूषण कारोबारियों के खरीद कम करने से भी सोने पर दबाव रहा. चांदी भी 0.03 प्रतिशत गिरकर 14.82 डॉलर प्रति औंस रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 150-150 रुपये गिरकर 32,630 रुपये और 32,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले तीन दिन में सोना 230 रुपये चढ़ा था. हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,900 रुपये प्रति इकाई के पूर्व स्तर पर रही.

चांदी में 310 रुपये का सुधार

वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 310 रुपये सुधरकर 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 418 रुपये सुधर कर 38,546 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश: 76,000 रुपये और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.03 प्रतिशत गिरकर 1,233.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

Tags:    
Share it
Top