Home > बिजनेस > सोना लगातार चौथे दिन हुआ सस्ता, जानिए आज कितने गिर गए 10 ग्राम गोल्ड के दाम

सोना लगातार चौथे दिन हुआ सस्ता, जानिए आज कितने गिर गए 10 ग्राम गोल्ड के दाम

सोना लगातार चौथे दिन हुआ सस्ता, जानिए आज कितने गिर गए 10 ग्राम गोल्ड के दाम

सोने की कीमतों में गिरावट...Editor

सोने की कीमतों में गिरावट लगातार चौथे दिन भी गिरावट रही। शुक्रवार के कारोबार में सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 32,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक विदेशों में नरमी के संकेतों के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की सुस्त मांग ने कीमतों को कम करने का काम किया है।

हालांकि चांदी की कीमतें 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम के पूर्व स्तर पर ही बरकरार रहीं। वहीं ट्रेडर्स का मानना है कि स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के अलावा कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भावों में मंदी रही है। इसके अलावा फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बदलाव न होने से सोने की कीमतों पर असर पड़ा है।

इसके अलावा वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क के हाजिर बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,270.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिर होकर 14.70 डॉलर प्रति औंस पर रही है। बीते तीन सत्रों में सोने की कीमतों में 380 रुपये की गिरावट देखी जा चुकी है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,470 रुपये और 32,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे हैं। इसके अलावा तैयार चांदी 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर रही है जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 66 रुपये कम होकर 36,308 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

Share it
Top